मुंबई। आदिवासी पारधी समाज वर्ष से 1995 से रह रहा है। लेकिन यह समाज बिजली, पानी, साफ सफाई जैसी बुनियादी चीजों से वंचित है । वहां की साफ सफाई और इसके साथ ही साथ आंगनवाड़ी शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए। इसके अलावा घनसोली के सात सौ झोपड़ियों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाए। ऐसी जानकारीआदिवासीसमाजमहासंघ के नेता संतोष पवार ने दिया है।इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने इस समाज की समस्याओं को सुलझाने वादा किया।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा हर परिवार को बिजली, पानी और निवास देने का वादा आश्वाशन दिया गया है। इस संदर्भ में, पारधी समाज के नेता संतोष पवार ने केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की और समाज के बुनियादी मुद्दों को उठाया। पवार ने बताया कि पारधी आदिवासी समाज काफी समय से उपेक्षा का शिकार है उन्हें न्याय मिलना चाहिए। इस दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सकारात्मक भूमिका लेकर वह जल्द ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे और इस मुद्दे को सुलझाएंगे। ऐसा आश्वाशन भी दिया। इसके अलावा नवी मुंबई के घनसोली में रहने वाले इस समाज को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की जानकारी पवार ने दी हैं।