मुंबई। चेंबूर अपराध शाखा यूनिट 6 की पुलिस ने अलग अलग मामलो में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हस्तगत किए हुए करीब 700 मोबाइल पीड़ित लोगो में कल वितरित किया है। मुंबई शहर अपराध शाखा यूनिट 6 की पुलिस द्वारा अलग अलग चोरी के मामलो की जांच पड़ताल पकड़े गए आरोपियों से रिकवर हुए मोबाइल का पुलिस ने पीड़ित फरियादियो में कल वितरण किया गया है।चेंबूर स्थित गुरुकृपा हॉल, क्युबिक मॉल सी जी गिडवाणी रोड पर यूनिट 6 की पुलिस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन 29 सितंबर को किया गया।जिसमे जिन जिन लोगो का मोबाइल चोरी हुआ था उन उन लोगो को उनका मोबाइल वापस दिया गया है।इस अवसर पर भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपने अपने मोबाइल को वापस लिया है।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की इस यूनिट के अधीन के पकड़े गए आरोपियों से हस्तगत किए गए मोबाइल को उनके उनके मालिको में वितरित किया गया है।अपने खोए हुए मोबाइल को प्राप्त कर लोग पुलिस का धन्यवाद मान रहे थे।यहां प्रभारी वरिष्ठ निरीक्षक ने लोगो को उनका खोया हुआ मोबाइल देकर उनकी ख़ुशी लौटाने का बेहद ही सराहनीय काम किया है।
चोरी हुए मोबाइल को हस्तगत कर पुलिस ने किया वितरित

Leave a comment
Leave a comment