रवि निषाद/मुंबई। उत्तर प्रदेश लखनऊ के गोमती नगर से भागकर मुंबई आए एक 16 वर्षीय युवक को तिलक नगर पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है की लखनऊ के गोमवती नगर में रहने वाला दिव्यांस राजबहादुर पटेल (16) 21 सितंबर को घर से 55 हजार रुपया लेकर गायब हो गया था।जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।पुलिस जब तलाश शुरू की तो तांत्रिक जांच में पुलिस को मालुम पड़ा की दिव्यांस का लोकेशन मुंबई स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिखा रहा है।
उसके बाद गोमती नगर पुलिस ने इस बात की सुचना मुंबई के तिलक नगर पुलिस को दी।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले व पर्यवेक्षक श्री चास्कर ने सुचना मिलते ही तत्काल दिव्यांस को खोजने के लिए पुलिस उपनिरीक्षक देशमुख व डिटेक्शन स्टॉफ को आदेश दिया।पुलिस पथक जब टर्मिनस परिसर में उसकी तलाश शुरू की तो वह सर्व लोकमान्य टर्मिनस पर एक बाकडे पर सोता हुआ पाया।उसके बाद पुलिस की उक्त टीम ने दिव्यांस को विश्वास में लेकर पुलिस स्टेशन आई।
पुलिस उपनिरीक्षक श्री देशमुख,महिला डैशिंग पुलिस अधिकारी पोर्णिमा हांडे व उनकी टीम ने फ़ौरन लखनऊ के गोमती नगर पुलिस से संपर्क कर दिव्यांस के परिजनों को मुंबई बुलाया।उसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक श्री काले के निर्देश पर पुलिस ने उचित जांच पड़ताल कर दिव्यांस को उसके परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस के इस सराहनीय काम पर लखनऊ की गोमती नगर पुलिस व दिव्यांस के परिजनों ने आभार मानते हुए तिलक नगर पुलिस की जमकर सराहना की है।