मुंबई। मंज़िल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता है यारो हौसलों में उड़ान होती है।इस प्रसिद्ध कहावत को पुणे की मशहूर फैशन डिजाइनर और सोशल वर्कर आफरीन खान ने साबित कर दिया है।इन्होने जो लड़कियां और विवाहित महिलाएं अपना सपना पूरा नहीं कर सकती है,उनके लिए “फेमिना ब्लिंग” सौंदर्य प्रतियोगिता प्लेटफॉर्म तैयार किया है,जहां लड़कियां और महिलाएं अपने अधूरे सपनो को साकार कर सकें.पुना स्थित कल्याणी नगर में “मिस एंड मिसेस इंडिया 2023” की लॉन्चिंग की गई।

इस अवसर पर मराठी फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री रुचिता जाधव व एडवोकेट कोमल ताई सालुंखे,नीतू रोशा के अलावा फिल्मी जगत और शहर की कई अन्य मशहूर हस्तियां मौजूद थी।वहीं इनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों और सोच को देखते हुए ज़ीस्त म्यूजिक के निर्माता संजीव शर्मा और गायिका चंदना दीक्षित ने इन्हे इवेंट रैंप वॉक के लिए आधिकारिक संगीत देने और पहले विजेता को एक गीत में भाग लेने का अवसर प्रदान करने का ऐलान किया है।
इसी तरह इंटरनेश्नल फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा और एथिक्स हॉलिडे ने भी ट्रैवलिंग पार्टनर बनने का फैसला किया है। इस अवसर पर आफरीन खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सफलता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है.मैं और मेरी पार्टनर नीतू रोशा ने "फेमिना ब्लिंग" की शुरुआत सिर्फ लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं के अधूरे सपनो को पूरा करने और उन्हें समाज में एक नई पहचान देने,जिसकी वो हक़दार है के लिए की है।
कई मध्यमवर्गीय परिवार से जुड़ी लड़कियां और विवाहित महिलाएं समाज के रीति रिवाज से बाहर नहीं निकल पाती है, अपने सपनो को मारकर वह जीती है,हमें उन्हें उनका ख्वाब पूरा करना है ताकि वो अपने साथ साथ अपने परिवार,समाज और देश का नाम रोशन करे।