मुंबई। उत्तर मुंबई के अत्यंत लोकप्रिय भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक कार्य, महापुरुषों की प्रतिमा निर्माण, उद्यानों के निर्माण, झोपड़पट्टियों में मूलभूत नागरिक सुविधाएं के अलावा महामारी के समय उपाय योजना , भागवत गीता के अभ्यास से लेकर नागरिकों के सुख सुविधा के लिए सतत संघर्ष हेतु चर्चा में रहते हैं । देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के प्रत्येक स्वप्न को पूरा करने के लिए उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र में हर एक सरकारी उपक्रम को क्रियान्वित कराने में सतत प्रत्नशील रहते हैं। यही वजह है कि
गत २५ मार्च २०२३ को नई दिल्ली में संसद रत्न पुरस्कार से सांसद गोपाल शेट्टी सम्मानित किए गए।
पूर्व राष्ट्रपति स्व.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के द्वारा स्थापित संसद रत्न पुरस्कार की गरिमा अपने आपमें अत्यंत महत्वपूर्ण है। और ऐसे गरिमामय पुरस्कार से सांसद गोपाल शेट्टी का सम्मानित होना पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।
पॉयसर जिमखाना में संस्था के जरिए अनेक संस्थान, पूजनीय संतो, प्रतिष्ठित नागरीकों एवम् सोसायटीओं के माध्यम से भव्य सम्मान समारोह शनिवार को बोरीवली पश्चिम के नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रीडांगन में संपन्न हुआ।
- Advertisement -
इस अवसर पर प्रसिद्ध अधिवक्ता और भाजपा के वरिष्ठ नेता एड. जेपी मिश्रा, शिक्षा क्षेत्र में प्रतिष्ठित ऐसे डॉ.विनय जैन, चार्टर्ड अकाउंटेंट निहार जंबूसरिया, इस्कॉन संस्थान के संत श्री कृष्णभजन दास जी के विशेष सत्कार पोईसर जिमखाना के द्वारा किए गए।
सां.गोपाल शेट्टी के विषय में शिक्षाविद डॉ.विनय जैन ने कहा की “शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, वैद्यकीय, पर्यावरण ऐसे सर्व विषय में सांसद गोपाल शेट्टी अग्रेसर हैं।”
मंडपेश्वर सिविक फेडरेशन के अध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट निहार जंबूसरीया ने इस अवसर पर कहा की,
“संसद रत्न पुरस्कार मिलना
नगरसेवक से विधायक और आज सांसद तक गली से राज्य और आज सांसद के नाते देश की समस्याओं तक गोपाल शेट्टी संघर्ष करते रहे हैं।”
एड.जयप्रकाश मिश्र ने जब उन्हें सम्मानित किया गया तब भावुक होकर बोले की
प्रमाणिक, ईमानदारी की मिसाल अर्थात सां.गोपाल शेट्टी है। “
इस्कॉन मंदिर के संत श्री कृष्णभजन दास जी ने कहा की “पूरे विश्व की सबसे बड़ी लोकशाही भारत की है। और सांसद गोपाल शेट्टी ५४५ में से श्रेष्ठ सांसद हैं “
इतिहासकार रविराज पराड़कर ने संसद रत्न गोपाल शेट्टी को प्रदान किया जानेवाले गौरव पत्र का अपनी अनूठी शैली में पठन किया।
संसद रत्न गोपाल शेट्टी की धर्मपत्नी सौ.ऊषा गोपाल शेट्टी का सत्कार, पोईसर जिमखाना के ट्रस्टी श्रीमती भारती शेट्टी एवम् डॉ. रन्ना दोशी जी के हस्ते किया गया।
गिरधर सालुंखे जी ने व्यक्तिगत गीत सादर किया
भाई श्री रमेशभाई ओझा ने इस अवसर पर विशेष अभिनंदन वक्तव्य रखा। ओझा जी ने विजनरी सांसद गोपाल शेट्टी होने की बात कही सांसद गोपाल शेट्टी अपने भाषण में कहा की “अनेक समस्याओं को आगे भी सुलझाना है। निष्ठावान कार्यकर्ता और नेताओं के मार्गदर्शन से मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के द्वारा आज हर राज्य में शिक्षा क्षेत्र में बड़े संस्थान/यूनिवर्सिटी निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। हमारा देश तक्षशिला गुरुकुल जैसे शिक्षा संस्थान के लिए प्रसिद्ध है। आज भारत के बाहर विदेश में शिक्षा हेतु विद्यार्थी क्यों जाए ? अतः आदरणीय प्रधानमंत्रीजी भारतीय शिक्षा विभाग को ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं। मैने हाल ही में शिक्षा संस्थानों को मिलनेवाले ऋण संबंधित एक सुझाव संसद पटल पर दिया है। हमे शिक्षा क्षेत्र को समृद्ध बनाना है।”