मुंबई। कुर्ला पश्चिम स्थित भाभा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ अपनी 23 मांगो को लेकर राकंपा के लोगो ने कल जोरदार आंदोलन किया।जिनका नेतृत्व राकंपा की पूर्व नगरसेविका डॉ सईदा खान ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मई को कुर्ला पश्चिम स्थित भाभा अस्पताल में हो रही असुविधाओ को लेकर जोरदार आंदोलन किया गया।राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की पूर्व नगरसेविका डॉ. सईदा खान के नेतृत्व में मुंबई राष्ट्रवादी काँग्रेस के पदाधिकारियो ने अस्पताल के बाहर आंदोलन किया।डॉ सईदा के अनुसार अस्पताल में दवा की कमी,एमआरआई मशीन की कमी,खून की कमी व खून की चेकिंग की सुविधा नहीं,सभी प्रकार के आपरेशन की सुविधा की कमी,आपरेशन की क्रिया केवल सुबह 9 से 1 हैं जिसे 24 घन्टे शुरू किया जाए।कॅथ लॅब सुविधा जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

ब्लड बैंक की सुविधा की जाए,ईसीजी सेवा दरदिवशी सुरू ठेवावी, मणक्याचे एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराया जाए,बर्न विभाग सुरू किया जाए व अस्पताल के अंदर ब्याप्त असुविधा को दूर किया जाए।ऐसे कुल 23 मांग को लेकर यह आंदोलन किया गया है।इस अवसर पर डॉ.सईदा खान के साथ उत्तर मध्य मुंबई जिल्हाबीअध्यक्ष अरशद अमीर,आयटी व सोशल मीडिया सेल अध्यक्षा डॉ.सुरैना मल्होत्रा तालुका अध्यक्ष सुनील राय,मुंबई महासचिव मुख्लेश शेख,मुंबई सचिव चंदन पाटेकर, जिल्हा महासचिव इक्बाल मलिक,जिल्हा अल्प संख्याक अध्यक्ष हनीफ खान,नदीम कप्तान मलिक, वॉर्ड अध्यक्ष राजेंद्र कदम,अमजद खान,मेहबूब पटेल आदी लोग उपस्थित थे।