मुंबई। कुर्ला आरपीएफ की जितना प्रसंशा की जाए वह कम है,क्योंकि यहां के आरपीएफ के जवानो ने इंदौर से मुंबई घूमने आए एक परिवार की ट्रेन में बिसरी हुई एक 15 वर्षीय बच्ची को सही सलामत उसके परिजनों से मिलाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी एक परिवार मुंबई घूमने आया हुआ है।उनकी एक 15 वर्षीय बच्ची कुर्ला रेलवे स्टेशन में ट्रेन पकड़ते समय बिसर गई थी।जिसे यहां के दक्षय नागरिक लतीफ़ शेख व अन्य ने कुर्ला आरपीएफ के जवानो को सौंप दिया था।
उक्त बच्ची से जब यहां के एएसआई सलीम मुलानी व महिला कर्मचारी के. निर्मला अधिक पूछतांछ कर उसके परिजनों की जानकारी ले रहे थे।इसी बीच मुंबई सीएसटी के रेलवे पुलिस के पुलिस निरिक्षक प्रदीप सालुंखे अपने दल बल के साथ उक्त बच्ची के परिजनों को लेकर कुर्ला रेलवे स्टेशन पहुंच गए।क्योंकि उक्त बच्ची के परिजन ट्रेन पकड़कर सीएसटी पहुंचे व वहां उन्होंने रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।एएसआई सलीम मुलानी ने बताया हम और हमारी टीम ने उक्त बच्ची को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सही सलामत उसके परिजनों को मुंबई सीएसटी के रेलवे पुलिस के पुलिस निरिक्षक प्रदीप सालुंखे की मौजूदगी में सौंप दिए है।लोगो का कहना है की आरपीएफ के जवानो द्वारा समय पर उठाए गए कदम के चलते एक नवयुवती किसी भी अनहोनी का शिकार होने से बच गई है।