पंतनगर पुलिस की खुल गई पोल
मुंबई। घाटकोपर पंतनगर पुलिस की सहपर बेख़ौफ़ चल रहे एक डांस बार समाजसेवा शाखा की छापेमारी से यहां की पुलिस की पोल खुलगई है।इस छापेमारी में 13 बार बालाओं सहित कुल 24 लोगो को पुलिस ने हिरासत में ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर पूर्व स्थित पंतनगर पुलिस की हद में घुंघुरू नामक बियरबार व डांस बार है।जिसके खिलाफ समाजसेवा शाखा की पुलिस ने गत गुरूवार के दिन छापेमारी की है।इस छापेमारी में पुलिस ने 35 हजार नगद,1 मॉनिटर,1 सीपीयू,1 स्पीकर,1 एम्प्लीफायर,1 मेमोरी कार्ड जब्त किया है।पकड़े गए कुल 24 लोगों में 1 मैनेजर,1 कैशियर,7 वेटर,1 आरक्रेस्ट्रा कलाकार,13 ग्राहक,1 लायसेंसधारी के साथ 13 बारबालाओं को पुलिस ने मुक्त कराया है।मुंबई में कई बियर बारो में फिलहाल आज भीआरक्रेस्ट्रा की आड़ में डांस बार चल रहा है जिसमे घाटकोपर पंतनगर का घुंघुरू बार एक है।होटल रेस्टोरेंट और बार अश्लील नृत्य पर पाबंदी और महिला संरक्षण अधिनियम 2016 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज की है।पुलिस सूत्र बताते हैं की इस कार्यवाई से पंतनगर पुलिस की पोल खुलगई है।लोगों में चर्चा है की जब इस बार में इस तरह के कृत्य शुरू थे तो क्या पंतनगर पुलिस को कुछ मालुम नहीं था क्या ? यहां यह सब वरिष्ठ अधिकारी व सीनियर के अडरली की देखरेख में शुरू था जिसकी चर्चा हो रही है !