पुरानी रंजिश में हुई 22 वर्षीय युवक की हत्या
मुंबई। मानखुर्द पुलिस की हद में एक 22 वर्षीय युवक की उसके ही दो दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दिए है।मृतक युवक का नाम इमरान जुबेर सैय्यद उर्फ़ इमरान नूर मोहम्मद शेख (22) बताया जाता है। मानखुर्द पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) आदिनाथ गावडे ने पत्रकारो को बताया कि मृतक इमरान जुबेर सैय्यद उर्फ़ इमरान नूर मोहमद शेख (22) का शव मानखुर्द रेलवे स्टेशन के पास मिला था।इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज की थी।
सूत्र बताते है की इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को गुप्त सुचना मिली की मसलुद्दीन शेख उर्फ़ वसु हत्या के इस मामले में शामिल है।जिसे पुलिस ने ट्रेस कर गोवंडी से हिरासत में लिया गया।उससे कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने दूसरे साथी फरहान खान का नाम बताया।जो की घाटकोपर पुलिस स्टेशन में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले पुलिस कस्टडी में था।पुलिस के अनुसार यह मामला पुरानी रंजिश के तहत हुई है।दोनों आरोपियों ने मिलकर इमरान शेख की हत्या की थी।पुलिस ने दोनों को रिमांड में लेकर आगे की जांच शुरू की है।