मुंबई। नकली सोने के आभूषण पर हॉलमार्क शिक्का नकली टेस्टिंग प्रमाणपत्र दिखाकर उक्त आभूषण को गिरवी रखकर लाखो की ठगी करने वाले दो आरोपियों को प्रॉपर्टी सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंबई प्रॉपर्टी सेल पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की कुछ लोग नकली सोने के आभूषण पर हॉलमार्क मारकर नकली टेस्टिंग प्रमाण पत्र के साथ आभूषण गिरवी रख कर ठगी का काम करते हैं।इस जानकारी को पक्की कर पुलिस ने मुंबई के कुछ आभूषण विक्रेताओ से डिटेल ली।
जिसमे पुलिस को मालुम पड़ा की अग्रिपाड़ा के एक आभूषण की दूकान पर उक्त ठग नकली आभूषण गिरवी रखे हुए है।दूकानदार संपूर्ण जानकारी लेकर पुलिस ने वाच रखना शुरू किया।जैसे ही उस दूकान पर वापस आभूषण गिरवी रखने पहुंचे उन दो ठगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 287/2022 भादवी 465,467, 468,471,420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर उन दो ठगों को गिरफ्तार की है।पकड़े गए आरोपियों का नाम जयकुमार बच्छाव (55) व बुलबुल अली (25) बताया जाता है।प्रॉपर्टी सेल के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक शशिकांत पवार ने बताया की हमे शक है की उक्त आरोपी मुंबई के अन्य कई आभूषण विक्रेताओ साथ भी इस तरह की घटना को अंजाम दिए हैं जिसकी जांच पुलिस
समीर शेख व सन्दीप निगड़े व उनकी टीम कर रही है।