सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव पर हुई कार्यावाई !
मुंबई। मानखुर्द पुलिस की हद में एक सात मंजली इमारत के लिफ्ट में फंस कर 16 वर्षीय युवती की मौत के मामले में सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोमवार 31 अक्टूबर को उपरोक्त मामले में मामला दर्ज किया था।बताया जाता है की गत दो दिन पहले मानखुर्द के लल्लू भाई कंपाउंड के न्यू साईं धाम सोसायटी की लिफ्ट के दरवाजे की खिडकी में एक 16 वर्षीय लड़की का सर फंसने की घटना घटी थी।इस मामले में गंभीर जख्मी हुई उक्त युवती की मौत हो गई थी।यहां के साठे नगर रहने वाली उक्त युवती उस इमारत में रहने वाले परिजनों से मिलने अपने छोटे भाई के साथ गई थी।इस मामले के जांच अधिकारी एपीआई संतोष शेलार ने बताया है की वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर हमने यह मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिनमे सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव का समावेश बताया जाता है।