न्याय के लिए दर दर खा रही है ठोकर
मुंबई। गोवंडी शिवाजी नगर में ब्याह कर आई एक नव विवाहिता को 6 माह के अपने बच्चे को छोड़कर घर से बाहर जाने को मजबूर किया गया है।उक्त युवती अब न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है। गौरतलब है की गोवंडी शिवाजी नगर के अजमेरी मस्जिद के पास मिलन कॉलोनी में रहने वाली नाजिया खान की शादी इमरान खान नामक युवक से करीब डेढ़ साल पहले दोनों पक्ष की राजी ख़ुशी से मुस्लिम रीत रिवाज से हुआ था।शादी के बाद करीब 6 माह सब कुछ ठीक चला लेकिन उसके बाद उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग कर शारीरिक मानसिक परेशान करने लगे।नया मकान लेने की आड़ में नाजिया को अलग अलग तरह से प्रताड़ित करने लगे।नाजिया के पिता अहमद अली ने बताया की नाजिया के 6 माह के बच्चे को अपने पास रख कर गत दिनों उसके ससुराल वालो ने मारपीट कर घर से बेघर कर दिया है।गत 28 अक्टूबर को इस बात की शिकायत भी शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है लेकिन नाजिया के ससुराल वाले अथवा उसके पति इमरान खान पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाई नहीं हुई।
इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस उपायुक्त सहायक पुलिस आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।नाजिया के पिता अहमद अली ने बताया की 5 नवंबर को इमरान खान हथियार लेकर आया और नाजिया को जान से खत्म करने की धमकी देकर गया है।अहमद के अनुसार अगर समय रहते पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं करती है तो वे पुरे परिवार के साथ शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के सामने आमरण अनशन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी !