सांसद राहुल शेवाले के प्रयासों को मिली सफलता
मुंबई ।भारत की संप्रभुता के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को करीब 13 साल के लंबे इंतजार के बाद सांसद राहुल शेवाले की अगुवाई में चेंबूर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान के सामने बनाया गया । भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर इस अशोक स्तंभ का उद्घाटन गुरुवार की रात 11 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, सांसद राहुल शेवाले, विधायक मंगेश कुडालकर, पूर्व विधायक चंद्रकांत हंडोरे, विश्वभूषण भारत रत्न प्रतिष्ठान के सुनील रामराजे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अभिवादन किया।
बता दें कि देश भर के आंबेडकर अनुयायियों के लिए प्रेरणा स्रोत दादर चैत्यभूमि में स्थापित अशोक स्तंभ की तर्ज पर, चेंबूर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान के सामने भी अशोक स्तंभ बनाने की मांग स्थानीय लोगों और आंबेडकर अनुयायियों द्वारा काफी समय से की जा रही थी। इसी के तहत वर्ष 2008 में यहां अशोक स्तंभ का निर्माण कार्य शुरू हुआ । लेकिन किन्हीं कारणों से यह काम पिछले 13 सालों से अधर में लटका पड़ा था। अंत में सांसद राहुल शेवाले द्वारा लगातार किए गए पत्र व्यवहार के बाद यह कार्य पूर्ण हो पाया।