मुंबई। चेंबूर पुलिस की हद में वर्ष 2015 में घटे हत्या के एक मामले में पांच आरोपियों को मा.न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।इस मामले के तत्कालीन जांच अधिकारी द्वारा न्यायालय में पेश किए गए सक्षम सबूतो के आधार पर यह सजा मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में चेंबूर पुलिस की हद में हत्या की एक घटना घटी थी।जिसकी गहन जांच पड़ताल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का साहसिक काम सलीम खान नामक अधिकारी ने किया था।सूत्रो का कहना है की श्री खान ने उक्त अवसर पर इस मामले में कमलेश नारायण तलेकर,सागर अशोक सालवे,सूरज विजय सिंह,सचिन केशव मरगज व गोविन्द किशन वाघेला को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला था।उसके बाद श्री खान व उनकी टीम ने गहन जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कड़क चार्जशीट बनाया।जिसे न्यायालय में पेश कर सरकारी वकील के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ तथ्य वाले पुरावे व गवाहों को पेश कर उन्हें सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।जिसकी चौरतफा चर्चा हो रही है।इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित के परिजनों ने आरोपियों को सजा दिलवाने वाले चेंबूर पुलिस स्टेशन में कार्यरत रहे एपीआई सलीम खान की जमकर प्रशंसा किए हैं।
चेंबूर पुलिस का सटीक जांच पड़ताल, पांच आरोपियों को आजीवन कारावास

Leave a comment
Leave a comment