मुंबई। तिलक नगर पुलिस की हद के छेड़ा नगर से एक युवक का कार से आए युवको ने अपहरण कर भागे युवको ने उक्त युवक को कार से फेंक कर फरार हो गए है।जिनके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को रात में करीब 11 बजे छेड़ा नगर जय अंबे नगर में सफलता लॉजिंग के अपोजिट में कैफ आलम रशिद सैय्यद नामक 22 वर्षीय युवक खड़ा था।
मानखुर्द की तरफ से एक लाल रंग की कार आई और उसमे सवार युवको ने गाडी में से ही कैफ का हाथ पकड़कर उसे गाडी में बैठने की जिद करने लगे।कैफ के विरोध करने पर कार सवारो ने चलती कार से ही उसका हाथ पकड़कर घसीटते हुए करीब 350 से 400 मीटर आगे ले गए और वहां उसका हाथ छोड़ कर धक्का दे दिए।जिसके कारण बिजली के पोल से टकरा कर कैफ गंभीर जख्मी होकर गिर गया।घटना स्थल के आगे ही कुछ रिक्शा वाले व रिजवान नामक युवक खड़ा था।
उन लोगो ने उसे बचाने का प्रयास किया।इसी बीच किसी ने कन्ट्रोल कॉल कर पुलिस बुलाया।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने फौरन कैफ को राजावाड़ी अस्पताल ले गई।वहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरो ने उसे सायन अस्पताल रेफर कर दिया।तिलक नगर पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 830/2022 भादवी 279,338,184,134 (अ),(ब) के तहत मामला दर्ज किया है।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक सुनील काले के निर्देश पर इस मामले की जांच पड़ताल आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस उपनिरीक्षक जीतेन्द्र कदम व उनकी टीम कर रही है।