मुंबई। एक बाइक के चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी से नौ अन्य चोरी के मामलो का खुलासा होने की जानकारी मिली है।पकड़ा गया आरोपी करीब 20 वर्ष का बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को गांवदेवी डोंगर के करतार सिंह अस्पताल के पास एक युवक ने अपनी एक्टिवा बाइक पार्क की थी।जिसे किसी ने चोरी कर ली थी।इसकी शिकायत डी एन नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 738/2022 भादवी 379 के तहत मामला दर्ज की थी।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक मिलिंद कुरडे के निर्देश पर पुलिस ने जांच की तो पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था।अपराध निरिक्षक पठान की देखरेख में जब पुलिस ने घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस की जांच पडताल में मालुम पड़ा की इस आरोपी के खिलाफ अँधेरी रेलवे पुलिस,डीएन नगर व ओशिवारा पुलिस स्टेशन में पहले से 9 चोरी के मामले दर्ज है।सहायक पुलिस निरीक्षक पांडुरंग लोनकर व उनकी टीम अब सभी मामलो की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 9 चोरी के मामलो का हुआ खुलासा

Leave a comment
Leave a comment