भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 4 की सड़कें इन दिनों खड्डों में बदल गई है जिस कारण सड़कों पर आए दिन पानी भरा रहता है जिस से राहगीरों का चलना इस पर कठिन हो गया है इतना ही नहीं बड़े बड़े गढ़ों के कारण इस पर गुजरने वाली गाड़ियां दुर्घटना की शिकार हो रही है। मनपा प्रशासक व आयुक्त को लिखित ज्ञापन सौंप कर प्रभाक क्र. 2 (अ) की पूर्व नगरसेविका अन्सारी नमरा औरंगजेब और प्रभाक क्र. 4 (ब) की पूर्व नगरसेविका व सभापति महिला व बाल कल्याण अन्सारी शबनम मेहबूबूररहेमान ने खराब सड़कों का तत्काल डामरीकरण और मरम्मत की करने की मांग की है ।

मनपा प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल को सौंपे गए लिखित ज्ञापन में प्रभाक क्र. 2 (अ) की पूर्व नगरसेविका अन्सारी नमरा औरंगजेब ने बताया है कि उक्त वार्ड के बाला कंपाउंड, सैयद कंपाउंड, आसिफ कंपाउंड तथा बोहरी कंपाउंड ,वंजरपट्टीनाका इलाके की सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी हैं । सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों के कारण राहगीर और वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहें है ,जिसकी लगातार नागरिकों से शिकायतें मिल रही हैं। इसी तरह प्रभाक क्र. 4 (ब) की पूर्व नगरसेविका व सभापति महिला व बाल कल्याण अन्सारी शबनम मेहबूबूररहेमान (बब्लू) ने अपने पत्र में लिखा है की वार्ड नंबर 4 के इरशाद होटल से बैतूल सलाम मस्जिद, नागांव रोड व सलामतपुरा नागांव की सड़कें बहुत खराब हो चुकी है जिस कारण इस पर दोपहिया, चारपहिया वाहन आए दिन हादसे का शिकार हो रहें हैं, इतना ही नहीं जर्जर सड़क के कारण इसपर छात्रों महिलाओं और बुजार्गों का चलना दुश्वार है जबकि बरसात का मौसम जल्द शुरू होने वाला है जिस से इन सड़कों की हालत गंभीर बन जाएगी ।

इसलिए उक्त सड़कों की मरम्मत करना अति आवश्यक है। प्रभाक क्र. 2 (अ) की पूर्व नगरसेविका अन्सारी नमरा औरंगजेब और प्रभाक क्र. 4 (ब) की पूर्व नगरसेविका व सभापति महिला व बाल कल्याण अन्सारी शबनम मेहबूबूररहेमान ने मनपा प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल से अनुरोध करते हुए उक्त सड़कों का तत्काल प्रभाव से डामरीकरण और मरम्मत करने के लिए संबंधित विभाग को आदेश देने की मांग की है ।
