कुर्ला पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुंबई। गोदरेज प्राइम टॉवर में रहने वाली एक 64 वर्षीय महिला के बंद घर का ताला तोड़ कर 12 लाख 90 हजार के आभूषण व नगदी चोरी करने वाले आरोपियों को कुर्ला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुर्ला पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र होवाले ने बताया की 14 फ़रवरी को मीरा गोविंद बोराडे 64 नामक महिला की शिकायत पर हमारी पुलिस ने अपराध क्रमांक 58/2023 भादवी 454,457,380 के तहत मामला दर्ज किया था।इस मामले की जांच एपीआई नंदुलाल पाटिल व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी लांडगे,मानकरे,वाघ,साबले,इंगले,वावरे व लहामगे ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर तांत्रिक जांच पड़ताल करते हुए इस मामले के आरोपियों का सूराग निकाला।जिसके आधार पर नंदुलाल पाटिल व उनकी टीम ने आरोपी राकेश सुग्रीव खरटमल (36) को नालासोपारा से और दूसरे आरोपी सोनू रमेश जगदाने (19) को जालना से गिरफ्तार किया है।पुलिस की इस टीम ने आरोपियों के पास से 7 लाख 36 हजार रुपए के आभूषण हस्तगत किया है।मामले की अधिक जांच पुलिस अब भी कर रही है।