मुंबई। मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाली शमशाद शेख नामक एक महिला ने अपने जीजा इजाज शेख के साथ मिलकर अपनी ही भाभी के साथ करीब 10 लाख रुपए और अन्य कई लोगो के साथ करीब 50 लाख की ठगी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धारावी इलाके के शाहूनगर पुलिस की हद में रहने वाली शमशाद शेख नामक महिला ने अपनी भाभी को अपनी बातो में उलझा कर धीरे धीरे करीब 10 लाख रुपए ब्याज पर ले लिए।सभी जगहों पर अपनी भाभी रेशमा शेख को जामिनदार के तौर पर पेश किया है।रेशमा ने बताया की शमशाद ने एल्लालिंग डेरबेर नामक माकड़ वाले से 4 लाख 50 हजार रुपए ब्याज पर ली।
जिसका जमीनदार भी उसे (रेशमा) को बनाया।उस माकड़वाले को जब शमशाद ने पैसा देने से मना किया तो उसने अपने पैसे की मांग को लेकर अपने 5-7 साथियो के साथ रेशमा व उसके परिजनों पर धावा बोल दिया।जिसमे रेशमा का चाचा महबूब खान गंभीर जख्मी हो गया था।पुलिस सूत्रो का कहना है की एल्लालिंग का शाहूनगर पुलिस स्टेशन में अच्छी सेटिंग है।एल्लालिंग शाहूनगर के एपीआई शरद अहवाड़ से मिलकर रेशमा के पति रहीम व महबूब के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करवा दिया।जिसके चलते रेशमा व उसका परिवार बुरी तरह परेशान व हैरान है।बताया जाता है की शमशाद शेख अपने जीजा इजाज शेख से मिलकर अब सायन, धारावी पुलिस स्टेशन में झूठी शिकायत कर अपने चीटिंग के मामले को छुपाना चाहती है।
बताया जाता है की इन दोनों ने मिलकर रेशमा,उसकी माता,पिटा,चाचा और भाई को खड़ा करके करीब 25 लाख रुपए अलग अलग लोगो से लिए है।आज रेशमा शेख का पूरा परिवार परेशान है।रविवार 22 जनवरी के दिन भी रहीम को सायन पुलिस स्टेशन बुलाकर कई घन्टे परेशान करने का काम किया गया है।बताया तो यह भी जाता है की शमशाद नामक उक्त महिला ने करीब एक दर्जन लोगो से 50 लाख से अधिक की रकम लेकर हड़प गई है और अब हर किसी को कहती है की मेरे पास पैसा नहीं है।मैं पैसा नहीं दे सकती हूँ।मतलब सबको बेवकूफ बना रही है।उल्टा सायन धारावी पुलिस स्टेशन के अधिकारियो से सेटिंग करके सबकी शिकायत भी करते बेख़ौफ़ घूम रही है।इन सब मामलो को लेकर रेशमा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियो को एक लिखित पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।