पत्रकार देश व समाज की रीढ़ है : विधायक गुरुप्रसाद मौर्या
प्रयागराज। पत्रकार देश,समाज और सामाजिकता की रीढ़ की हड्डी है पत्रकारों की पारदर्शी पत्रकारिता देश और समाज को एक दिशा प्रदान करती है। देश के चौथे स्तंभ की उपलब्धि हासिल करने वाले मीडिया जगत हम सब को जागरूक करते हुए खुद को जोख़िम में डालकर तमाम खबरों से रूबरू करवाते हैं और आज मैं सभी पत्रकारों को उनके इस साहस के लिए दिल से अभिनंदन करता हूँ। विधायक मौर्या जी प्रयागराज में फाफामऊ के वैशाली गेस्ट हाउस में आयोजित इलाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन को संबोधित कर रहे थे। सी आर पी एफ के कमाण्डेन्ट मनोज कुमार गौतम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों पर जितना अभिमान किया जाय वह कम होगा। गरीबों, असहायों व जरूरमंद लोंगो की आवाज उठाने वाला एक पत्रकार ही तो है जो उन्हें उनका हक और अधिकार दिलवाता है। और साथ ही साथ भ्रस्ट लोगों को सलाखों के पीछे पहुचाने का काम पत्रकार ही करते है। पत्रकार को हमेशा निडर, निर्भीक और सच्चाई का आईना होना चाहिए। और जो है। आज देश की सैकड़ों करोड़ लोगो का भरोसा केवल पत्रकारों पर टिका हुआ है। मैं चाहता हूँ यह विश्वास हमेशा स्थिर रखना चाहिए। प्रखर समाजसेवी व पूर्व पार्षद श्री उपेन्द्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की अगुवाई करते हैं। और बिगड़े हुये लोगों को सही रास्ता दिखाने का भी सराहनीय कार्य करते हैं। जिसके ऊपर मुझे गर्व है। पत्रकार के अंदर वह काबिलियत छुपी हुई है कि जब चाहे जिसे जीरो से हीरो और हीरो से जीरो बना सकते हैं। परंतु हर तथ्य में सच्चाई और पारदर्शिता होनी चाहिये।
देशभक्ति गीतों पर झूमने को मजबूर हुये लोग।
समारोह में इलाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन परिचारिका का भी विमोचन किया गया। अंत मे एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आर डी वर्मा ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सब के हितों की रक्षा के लिए पत्रकार अपनी जान की परवाह नही करेंगे और हर मुश्किल घड़ी में इलाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन आप सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहेगा। निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान के लिए मैं हमेशा लड़ता रहूँगा। और सरकार से अत्यधिक सुविधा उपलब्ध हो सतत प्रयास करता रहूँगा। समारोह में कई थानों के एस एच ओ, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, एसोसिएशन के सरंक्षक श्री सुभाष मिश्रा, पत्रकार विजय गिरी, पत्रकार अनिल सोनी, विजय कुमार, रामकुमार ब्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र केसरवानी, अधिवक्ता अनुराग गिरी, शिवम सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व फोटोग्राफर मौजूद थे।