मुंबई। गोवंडी शिवाजी नगर पुलिस ने एक गुप्त सुचना पर एक मकान पर छापामारी की कार्यवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 लाख 30 हजार के नशीले पदार्थ हस्तगत किया है। गौरतलब है की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने के सहयोगी पुलिस निरीक्षक युसूफ सौदागर को गुप्त सुचना मिली थी की शिवाजी नगर में कुछ लोग एक मकान में नशीला पदार्थ बेचने का काम करते हैं।जो ऑन लाइन वाट्सअप पर अपने ग्राहकों को संपर्क कर उनके साथ कोडियन फासफेट सिरप बेचने का काम करते हैं।इस खबर को पक्की करके युसूफ सौदागर व उनकी टीम ने पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत व सहायक पुलिस आयुक्त नितिन जाधव की देखरेख में उक्त मकान पर छापा मारा।जहां से 1050 बोतल कोडियन सिरप के बरामद हुए जिसकी कुल कीमत 5 लाख 25 हजार रुपए हैं।उक्त स्थल से पुलिस ने एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया और उसके पास से 8 सीसी टीवी कैमरे,1 डी व्ही आर,1 वाईफाई राउटर,1 मॉनिटर भी पुलिस ने बरामद किया है।पकड़े गए नाबालिग युवक की निशानदेही पर एक दूसरे युवक दूसरे ठिकाण से पुलिस ने पकड़ा है जिसके पास से 1200 बोतल कोडियन सिरप एक रिक्शा 60 हजार के कैमरे व अन्य साहित्य बरामद हुए हैं जिनकी कुल कीमत 9 लाख 5000 हजार रुपए है।मतलब दोनों आरोपियों के पास से कुल 14 लाख 30 हजार के नशीले पदार्थ व सामान पुलिस ने हस्तगत किया है।पकड़े गए आरोपियों से पुलिस यह जानकारी हाशिल करने में जुटी है की आरोपी यह नशीले पदार्थ कहा से यहां लाते थे।जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
14 लाख 30 हजार के नशीले पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार, शिवाजी नगर पुलिस ने की कार्रवाई

Leave a comment
Leave a comment