मुंबई। विक्रोली में ट्रू अर्थ व्ह्यू नामक इमारत का निर्माण काम शुरू है।जहां काम कर रहे एक 55 वर्षीय युवक की इमारत के बारहवी मंजिल से गिर कर मौत हो गई है। मुलुंड जोन 7 के पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम ने बताया की विक्रोली में टू अर्थ व्हयु नामक इमारत का निर्माण काम शुरू है।एक नवंबर को दोपहर में इमारत में काम कर रहा अजगर अली शेख (55) बारहवी मंजिल से नीचे गिर गया।जिसके चलते उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।इस घटना की जानकारी मिलते ही विक्रोली पुलिस के जवान फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव का पंचनामा किया और उसके शव को पोस्ट मार्टम हेतू विद्याविहार के राजावाड़ी अस्पताल भेजा है।पुलिस उपायुक्त श्री कदम ने कहा है की इस मामले की अधिक जांच के लिए इमारत में काम कर रहे अन्य मजदूरो से पूंछतांछ कर आगे की कार्यवाई करेगी।
इमारत के बारहवी मंजिल से गिरे युवक की मौत

Leave a comment
Leave a comment