छत्रपती शिवाजी सेवा मंडल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन !
मुंबई।
चेंबूर स्थित घाटले गाव परिसर के खारदेवनगर भाजी मार्केट के छत्रपती शिवाजी महाराज सेवा मंडल के सौजन्य से अखिल खारदेवनगर घाटला सार्वजनिक गणेशोत्सव के राजेंद्र नगराले नेतृत्व में रविवार 4 सितंबर को भव्य रक्तदान शिबीर का आयोजन किया गया।


गोवंडी पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी व आसपास के विविध सामाजिक उपक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले राजेंद्र घोरपडे के हाथों इस रक्तदान शिविर का उद्घघाटन किया गया।इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर स्थानीय शिवसेना नगरसेवक अनिल पाटणकर,शिवसेना उपनेते सुबोध आचार्य,पुलिस अधिकारी सुदेश गोतपागर,गाडे,निकम व देवडे मैडम के अलावा भाजपा नेता अनिल ठाकूर,अनिल बेनिवाल,बबन घोडके,नवाकाल के उपसंपादक शंकर कडव,
खारदेवनगर व्यापारी मंडल के सुरेश पटेल,योग प्रशिक्षक नारायण मोटे,चंद्रकांत डोलसे,शिवाजी चव्हाण,केशव पवार सहित मंडल के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित थे।इस शिविर में 103 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।इस रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही की गोवंडी पुलिस स्टेशन के कई कर्मचारियों व अधिकारियो ने स्वंय खुशी से रक्तदान किए।कार्यक्रम में आए सभी मान्यवरों व अतिथियों का आभार मानने का काम श्री नगराले ने किया।
